बलिदान दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमर शहीदों को किया नमन

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर राष्ट्र को जागृत किया।
स्वतंत्रता के अटल संकल्प के साथ इन वीर सपूतों ने सर्वस्व न्यौछावर कर देशवासियों को एकता, साहस और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
और शहीदों के त्याग और तपस्या का ऋण राष्ट्र कभी चुका नहीं सकता। उनका जीवन और संघर्ष भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है, जिसे युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें