
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों तथा हस्तांतरण-उपभोग प्रमाणपत्र प्रेषण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने आदर्श ग्रामों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि शेष रह गए सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिन ग्रामों में भूमि विवाद से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार के उप जिलाधिकारी से संपर्क कर उक्त समस्या का जल्द समाधान कराते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आदर्श ग्रामों में भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर कार्यों की गुणवत्ता की जांच भी करें।
बैठक में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 114 आदर्श ग्रामों में से 28 ग्रामों के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 39 ग्रामों में कार्य प्रगति पर हैं तथा शेष ग्रामों में भी कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










