Bijnor : खो नदी की खाई से 18 फीट लंबे अजगर का, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

Sherkot, Bijnor : नगर में खो नदी के पुल से आगे कौतूहल का केंद्र बने करीब 40 फीट गहरी खाई में रह रहे लगभग 18 फीट लंबे अजगर को वन विभाग की टीम ने आखिरकार रेस्क्यू कर लिया। अजगर के पकड़े जाने से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है।

रोजाना इस अजगर को देखने वालों का तांता लग जाता था, जिसके चलते यातायात व्यवस्था ठप हो जाती थी। इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। करीब पंद्रह दिनों से क्षेत्र की खो नदी के किनारे अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था। अजगर की मौजूदगी के चलते लोग नदी किनारे जाने से कतरा रहे थे। इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा दो बार मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी।

वन क्षेत्र अधिकारी शशांक गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को वन विभाग की टीम ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस अभियान में वन रक्षक विपिन कुमार, चौकीदार तथा एनजीओ इंचार्ज भास्कर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया।

शेरकोट राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर शेरकोट बाइपास के निकट स्थित हाईवे के किनारे लगभग दो बीघा जमीन में करीब 40 फीट गहरी खाई में लगभग 15 दिनों से एक विशालकाय अजगर सांप कौतूहल का केंद्र बना हुआ था। यह अजगर सांप रोजाना धूप सेंकने के लिए सड़क के किनारे हाईवे के आसपास चक्कर काटता रहता था। उधर से गुजरने वाले दोपहिया, चारपहिया वाहन तथा पैदल राहगीरों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो जाती थी, जिसके कारण हाईवे का आवागमन प्रभावित होने के साथ-साथ किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। अजगर को देखने वालों की भीड़ हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें