
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की शानदार केमिस्ट्री किसी से छुपी नहीं है। जब भी ये सितारे एक साथ सामने आते हैं तो तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल होने लगती हैं। इन सितारों के अफेयर और ब्रेकअप की खबरों के बीच अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कार्तिक सारा के फैनपेज से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह दोनों किसी अवॉर्ड फंक्शन में थे। यहां कार्तिक आर्यन, सारा को एक पैर में हील के साथ कैटवॉक करने का चैलेंज देते हैं। इस पर सारा अपने एक पैर से हील निकालती हैं और फिर कार्तिक से बात करते हुए कैटवॉक करने लगती हैं।
इसी दौरान अचानक सारा की हील ड्रेस में फंस जाती है और बैलेंस बिगड़ने के साथ वह गिरने लगती हैं। लेकिन कार्तिक तुरंत हरकत में आते हुए सारा का हाथ पकड़ लेते हैं और उन्हें संभालते हुए गिरने से बचाते हैं। कार्तिक और सारा यह वीडिया इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अगर इन दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो ये जल्द ही डायरेक्टर इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल 2’ में रोमांस करते नजर आएंगे। सारा और कार्तिक की यह फिल्म साल 2020 में वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।।















