
Kolhui, Maharajganj : पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ललाईन पैसिया में बस की चपेट में आने से बाइक चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला जिला संयुक्त अस्पताल महराजगंज में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम धरैची निवासी इनायतुल्लाह 28 पुत्र जमातुल्लाह अपनी पत्नी शहीदुन निशा का इलाज कराने जा रहे थे। रास्ते में ललाईन पैसिया स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तेज रफ्तार बस युवक और बाइक के ऊपर से गुजर गई, जिससे इनायतुल्लाह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी उछलकर दूर जा गिरी।
घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से उसे पकड़ लिया गया। पुरंदरपुर पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में धरैची ग्राम प्रधान गयासुद्दीन ने बताया कि बुरी तरह घायल महिला शहीदुन निशा की हालत गंभीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के डॉक्टरों ने उसे जिला संयुक्त अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया है, जहां वह इमरजेंसी वार्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बस संतकबीर नगर से नौतनवा जा रही थी। बस और चालक को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।










