गोरखपुर में नीट छात्रा की हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार, हेरोइन के साथ पकड़ा गया पशु तस्कर

Gorakhpur : गोरखपुर में चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत मोहरीपुर-सिंहोरवा रोड पर स्थित अंडरपास के पास मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर संदिग्ध गतिविधियों का जायजा लिया। सूचना थी कि ट्रांसपोर्टनगर से एक युवक बंधे के रास्ते भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। इस इनपुट पर तुरंत ही पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को दबोच लिया।

पकड़े गए युवक की पहचान झीनक निषाद के रूप में हुई है, जो पिपराइच इलाके के जंगल धूषण चौकी क्षेत्र के हसनपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक के डिब्बे में रखी 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इसके साथ ही, उसकी कीमत 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि झीनक निषाद न केवल नशे के धंधे से जुड़ा था, बल्कि पशु तस्करी के नेटवर्क का भी अहम हिस्सा था। वह पशु तस्करों को सुरक्षित रास्ते दिखाने और पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देने का काम करता था। इस वजह से वह पहले से ही पुलिस के रडार पर था।

इसके अलावा, पुलिस को पता चला है कि बीते 15 सितंबर को हुई छात्र दीपक की हत्या के मामले की जांच के दौरान भी झीनक निषाद का नाम सामने आया था। उस मामले में भी उसकी संलिप्तता संदिग्ध मानी जा रही है।

पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच में पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे किन इलाकों में खपाने की योजना थी।

सीओ कैंपियरगंज, अनुराग सिंह ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार और पशु तस्करी दोनों को तोड़ने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके और समाज में शांति एवं सुरक्षा कायम रहे।

यह भी पढ़े : लोकसभा में ‘जी राम जी’ बिल पास, विपक्ष ने किया हंगामा, कागज फेंके; कहा- ‘बिल वापस लो’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें