छाती पर घने बाल वाले मर्दों में होती है जो खास बात, वो अभी जान लें तो बेहतर

सामुद्रिक शास्‍त्र को भारतीय ज्योतिष का सबसे महत्वपूर्ण अंग मान जाता है। सामुद्रिक शास्‍त्र के आधार पर पुरुषों और महिलाओं के विभिन्‍न अंगों की संरचना को देखकर ही उसके व्‍यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। अक्सर हमने सुना होगा कि, जिन पुरुष के सीने पर अधिक बाल होते हैं वो काफी वफादार होते हैं। यह तो सीने पर अधिक बाल वाले पुरुषों कि केवल एक खुबी है, बाकी कि खुबियाँ जानकर तो आपके होश उड़ जाएंगे।

जिन पुरुषों के सीने पर अधिक बाल होते हैं वो शारीरिक रूप से मजबूत और बलिष्‍ठ होते हैं लेकिन अगर ऐसे पुरुष अधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन कर लें तो इनका सुंदर शरीर बर्बाद हो जाता है। पैसे भी नष्‍ट हो जाते हैं। ये अपनी किस्‍मत से लंबा मुनाफा कमाने के चक्‍कर में रहते हैं।

इसके अलावा अगर किसी मर्द की छाती पर ज्‍यादा बाल ना हों तो उसे धनवान, बुद्धिमान, विद्याप्रेमी और संगीतकार माना जाता है। इनका कार्यक्षेत्र न्‍याय से संबंधित होता है। इनकी पत्‍नी अकसर क्रोधी स्‍वभाव की होती हैं।

जिन पुरूषों के सीने पर बाल होते है वो लोग किसी के लिए बुरा नही सोचते है इस प्रकार के लोग हमेशा शांत प्रवत्ति के माने जाते है ऐसे लोग कभी भी झूठ नही बोलते हमेशा सच ही बोलते है इस तरह के लोग पढ़ने में चाहे कमजोर हो लेकिन दिमाग काफी अच्छा चलता है।

इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें की ऐसे लोग पैसा कमाने के लिए ही जन्म लेते है ऐसे लोग घर बैठे ही काफी पैसा कमा सकते है इस प्रकार के लोग कभी मेहनत से पीछे नही हटते है और नाही किसी को धोखा देने के बारे में सोचते है ऐसे व्यक्तियों के आस पास जो रहते है वो हमेशा इनकी इज्जत करते है !

इस प्रकार के व्यक्तियों पर हमेशा आंख मूंद कर भरोसा करते है ऐसे लोगो का कभी पैसा साथ नही छोड़ता है ये लोग पूर्ण रूप से भाग्यशाली माने जाते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें