बिजनौर में कॉलेज बस की ट्रक से टक्कर, हादसे में एक दर्जन छात्राएं घायल

बिजनौर। बिजनौर में गुरुवार की सुबह एक कॉलेज बस और ट्रक की भिड़ंत में करीब एक दर्जन छात्राएं घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। और एंबुलेंस ने सभी घायलों को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बिजनौर के दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर बैराज पुल के पास हुआ। मुजफ्फरनगर के बीआईटी कॉलेज की लगभग 15 छात्राएं प्रशिक्षण के लिए बिजनौर अस्पताल जा रही थीं। बैराज पुल पार करने के कुछ आगे चलकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई।

घायल छात्राओं में संध्या (20), रुचिका, गीतांशु, प्रज्ञा, तनीषा और सरल शामिल हैं। इन सभी का जिला मेडिकल अस्पताल में इलाज जारी है।

घायल छात्रा सरल मिठारिया ने बताया कि वे सुबह कॉलेज से अस्पताल प्रशिक्षण के लिए जा रही थीं। उनके अनुसार, सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके बाद बस चालक ने भी ब्रेक लगाए, लेकिन बस ट्रक से टकरा गई। उन्होंने यह भी बताया कि बस की गति अधिक नहीं थी, अन्यथा चोटें और गंभीर हो सकती थीं।

सरल ने हादसे की संभावित वजहों में कोहरा और ट्रक चालक द्वारा अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाना बताया। बस में सवार सभी लगभग 15 छात्राएं बीएससी नर्सिंग और जीएनएम की छात्राएं हैं, जो प्रशिक्षण के लिए अस्पताल जा रही थीं।

जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर यागवेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी घायल छात्राओं को भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Insurance Bill : ‘सबका बीमा सबकी रक्षा’ बिल राज्यसभा से पारित, जानिए इस विधेयक से आम आदमी को क्या होगा फायदा?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें