
Bahraich : रूपईडीहा–उत्तराखंड मार्ग पर बस संचालन की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर रूपईडीहा डिपो के कर्मचारियों ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि डिपो बनने के बाद बसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन पुरानी समय सारिणी लागू होने से संचालन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने दोनों डिपो की बसों के लिए संतुलित समय तय करने और सभी बसों को यात्रियों को रूपईडीहा डिपो परिसर में ही उतारने की मांग की।
इस अवसर पर इंप्लाइज यूनियन रूपईडीहा शाखा के अध्यक्ष अरुण तिवारी, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरेंद्र यादव तथा संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि आफताब कुरैशी ने मांग का समर्थन किया।
ज्ञापन देने वालों में मोहित मिश्रा, अवधेश दीक्षित, महमूद आलम, रामनिवास मिश्रा, राहुल सिंह, श्रीराम पासवान, दीनानाथ, सुबोध सोनी, सुधीर मिश्रा, अब्दुल मुकीद, मनोज तिवारी, रोशन लाल, अमन कुमार, मोहित शुक्ला, सुमंत चौहान, राम अनुज, नफीस, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार











