
मेरठ, । जिस बेटे के जन्म को लेकर उसके बाप ने तमाम तरह के सपने देखे थे। उन सपनों को महामारी के चलते ग्रहण लग गया। मेडिकल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने नवजात शिशु को उसके पिता के हवाले कर दिया।
बताते चलें कि रजबन निवासी गर्भवती महिला को कोरोना के संक्रमण के चलते कुछ दिन पहले मेडिकल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को महिला की डिलीवरी हुई। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिस बेटे के जन्म को लेकर उसकी मां को खुशी मनानी चाहिए थी। उसी बेटे के जन्म के चंद मिनटों के बाद ही संक्रमण की आशंका के चलते नवजात को मां से अलग कर दिया गया। नवजात शिशु को फिलहाल उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले 48 घंटे बाद इस शिशु की कोरोना जांच कराई जाएगी। उधर, बच्चे के जन्म के बाद परिवार के लोग खुश तो हैं। मगर, अस्पताल भर्ती नवजात की मां को लेकर सभी चिंताग्रस्त हैं।












