Firozabad : टूंडला में महिला ने पंखे के हुक से फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Tundla, Firozabad : थाना क्षेत्र में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक में चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव बन्ना स्थित कांशीराम कॉलोनी के मकान नंबर 552 निवासी लक्की अपनी पत्नी कोमल और छह वर्षीय पुत्र के साथ रहते थे। बताया गया कि मंगलवार को पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था, लेकिन बुधवार रात कोमल ने पंखे के हुक में चुन्नी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

सुबह लक्की के पिता कांसीराम, कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर स्थित मकान में पुत्र के लिए चाय लेकर पहुंचे तो उनकी पुत्रवधू हुक से झूलती हुई मिली। यह दृश्य देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लक्की के मामा के पुत्र गौरव ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका की बहन रोमा ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ उसके पति द्वारा मारपीट की जाती थी।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें