Bijnor : पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग, चांदपुर सीनियर बार ने सौंपा ज्ञापन

Chandpur, Bijnor : सीनियर बार एसोसिएशन चांदपुर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी (चांदपुर) नितिन तेवतिया को सौंपा। यह ज्ञापन सीनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता पिछले 45 वर्षों से लगातार उच्च न्यायालय की खंडपीठ की मांग करते आ रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में स्थित है, जिसकी दूरी इस क्षेत्र से लगभग 700 किलोमीटर है। ऐसे में आम जनता को न्याय के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक थकान भी झेलनी पड़ती है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित कर दे, तो जनता को कम खर्च में सरल और सुलभ न्याय मिल सकेगा। सीनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने प्रधानमंत्री से इस मांग को शीघ्र पूरा करने की अपील की है।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में महासचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, विशाल सिंह, अर्चना शर्मा, विनीत कुमार, अवनीश कुमार, प्रीति गोयल, हरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, इंतजार जैदी, जिशान अहमद, सोमपाल सिंह, एडवोकेट ओमपाल सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह चौहान, एडवोकेट गजेंद्र सिंह, एडवोकेट नीरज तिवारी, एडवोकेट नेमत अली, मुनेश कुमार सैनी, रविंद्र सिंह, विशाल कुमार सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें