
Hardoi : हरदोई में मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम होने से बड़ा हादसा हो गया। नयागांव चौराहे पर घने कोहरे की वजह से हुई इस दुर्घटना में पीछे चल रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी तीन गुमटियों को तोड़ दिया। इस घटना में एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।
घटना के अनुसार, सुबह लगभग आठ बजे के करीब संडीला की ओर से मल्लावां जा रहे ट्रक के पीछे एक पिकअप डाला चल रहा था। जैसे ही दोनों वाहन चौराहे पर पहुंचे, घने कोहरे के कारण यातायात की दृश्यता काफी कम हो गई। इसी दौरान, पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे रखी मनोज की फास्टफूड की गुमटी, दिनेश कुमार की पान की गुमटी और सूरज पुत्र बुद्धा की चाय की दुकान से टकरा गया।
इस टक्कर के कारण तीनों गुमटियों को नुकसान पहुंचा, साथ ही मौके पर मौजूद सूरज और उसकी पत्नी जया गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को तुरंत सीएचसी हरदोई में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया है।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी शिवकांत पांडे ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई है और यातायात नियमों का उल्लंघन या लापरवाही की कोई शिकायत नहीं मिली है।
यह भी पढ़े : UP : चुनाव जीतना आसान नहीं! अखिलेश यादव बोले- सपा ने निकाल ली पंकज चौधरी की भी काट











