
Gudamba, Lucknow : गुडंबा थाना क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। जगरानी हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे खुले नाले में रिक्शा समेत गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखन के रूप में हुई है, जो यूनाइटेड स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने का काम करता था। हादसे के करीब पांच घंटे बाद उनका शव नाले से बाहर निकाला जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह लखन रोज की तरह स्कूल के बच्चों को लेने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले की बाउंड्री तोड़ते हुए सीधे गहरे नाले में जा गिरा। हादसे के वक्त नाले का स्लैब खुला हुआ था, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के काफी देर बाद तक न तो नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही समय पर मदद मिल सकी। लोगों ने आरोप लगाया कि यदि नाला ढका होता या समय रहते बचाव कार्य शुरू हो जाता, तो शायद लखन की जान बच सकती थी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह नाला कई दिनों से खुला पड़ा था, जिसकी शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना की सूचना पर गुडंबा पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद नाले से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रिक्शा तेज रफ्तार से आता हुआ दिखाई देता है और दीवार तोड़कर नाले में गिर जाता है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ और इसके लिए नगर निगम व प्रशासन दोनों जिम्मेदार हैं। परिवार का कहना है कि लखन ही घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गुडंबा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण सामने आ सकेगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए खुले नालों को तत्काल ढकने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार










