
Aliganj, Etah : थाना जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सवित में बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गांव में घर के सामने हुई, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है।
थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम नगला सवित में दो वर्षीय कार्तिक पुत्र अजय प्रताप अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह सड़क पर आ गया। तभी अचानक सामने से आ रहे मोरम से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिसमें कार्तिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देखकर बदहवास हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने निजी वाहन से उसे सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
कार्तिक के ताऊ उदय प्रताप ने बताया कि मेरा भतीजा घर पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह सड़क पर आ गया। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मेरे भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गांव वालों ने ट्रैक्टर और चालक दोनों को हिरासत में ले लिया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार










