लखनऊ में शिक्षा सुधार को लेकर विहिप का प्रदर्शन

लखनऊ : विश्व हिंदू परिषद ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से माध्यमिक शिक्षा विभाग तक विहिप कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान संगठन ने शिक्षा से जुड़े पांच प्रमुख मुद्दों को उठाया।

विहिप ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में चेहरा ढकने वाले बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, ताकि पहचान सुनिश्चित हो और नकल जैसी गतिविधियों पर रोक लग सके। इसके साथ ही कैंपस में बढ़ते विवादों को रोकने और हॉस्टलों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग रखी गई।

संगठन ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही कोचिंग संस्थाओं को बंद कराने, उनके मानकों की जांच कराने और बेसमेंट में चल रही कोचिंग व लाइब्रेरी को सुरक्षा कारणों से बंद कराने की मांग की। साथ ही स्कूलों में ड्रेस कोड लागू करने और नियमित कक्षाएं सुनिश्चित करने की भी मांग उठाई गई।

प्रदर्शन के बाद विहिप ने संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें