42 साल की इस एक्ट्रेस का 2 बार हुआ तलाक, अब है तीसरे प्यार की तलाश

दीपशिखा नागपाल अपने बेहतरीन अभिनय के लिए काफी जानी जाती है. इनका जन्म 27 जनवरी,1977 को मुंबई में हुआ था और अभी फ़िलहाल ये 42 वर्ष की हो चुकी है. ये 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस है और साइड रोल में बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी है. असल लोकप्रियता इन्हे छोटे पर्दे से मिली है. टीवी पर निभाए गए सभी किरदार में इन्हे काफी ज़्यादा पसंद किया गया है.

इस बात को बहुत कम लोग जानते है की दीपशिखा असल ज़िंदगी में तलाकशुदा है, वो भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार. जी, दो बार शादी करने के बाद भी दोनों बार इन्हें तलाक का सामना करना पड़ा है.

साल 1997 में अभिनेता जीत उपेंद्र से इन्होने पहले शादी की थी लेकिन 10 साल साथ में रहने के बाद ये दोनो अलग हो गए. इनकी दूसरी शादी 2012 में केशव अरोड़ा से हुई थी , लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और साल 2016 में दोनों अलग हो गए.

उसके बाद से अब तक वो अकेले ज़िंदगी जी रही है. हालांकि एक इंटरव्यू में इन्होने कहा था की ‘ मैं तीसरी शादी करना चाहती हूँ लेकिन किसी अच्छे इंसान से.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें