
सलमान खान की शादी आज भी बॉलिवुड में सबसे बड़ा सवाल है। वैसे तो सलमान ने स्क्रीन पर कई बार शादी रचाई है लेकिन क्या आपको यह पता है कि उनकी लाइफ में रियल वाली शादी के बिल्कुल नजदीक खड़े थे वह?
अपनी शादी के करीब खड़े थे सलमान
जी हां और यह बात सलमान खान ने खुद बताई थी। एक टीवी शो के दौरान सलमान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह अपनी शादी के कितने करीब थे। सलमान खान के अच्छे दोस्तों में से एक साजिद नाडियाडवाला ने भी उनकी शादी को लेकर एक जबरदस्त खुलासा किया था।
999 में होनी थी यह शादी
साजिद ने एक शो के दौरान कहा था कि सलमान साल 1999 में शादी के लिए बिल्कुल तैयार थे और उन्होंने एक लड़की पसंद भी कर रखी थी।
पापा के जन्मदिन की तारीख थी शादी के लिए तय
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सलमान ने प्लान कर रखा था कि वह उस लड़की से नवंबर में अपने पापा सलीम खान के जन्मदिन पर शादी करेंगे।
सलमान और साजिद करते एक ही दिन शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और साजिद दोनों ने एक ही दिन शादी करने का फैसला कर रखा था।
शादी से बस 5-6 दिन पहले सलमान ने बदला फैसला
उन्होंने बताया था कि कार्ड्स भी बट चुके थे और शादी से बस 5-6 दिन पहले सलमान ने अपना फैसला बदल लिया और कहा कि वह शादी करने के मूड में नहीं हैं।
कई ऐक्ट्रेसेस के साथ अफेयर की चर्चा
संगीता बिजलानी, सोमी अली, कटरीना कैफ, क्लॉडिया सिएस्ला, ऐश्वर्या राय जैसे कई ऐसे नाम हैं जिनके साथ सलमान के अफेयर की चर्चा रही है।
इन दिनों यूलिया दिखा करती हैं साथ
इन दिनों सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि सलमान इस लॉकडाउन को अपने पनवेल फार्महाउस पर इंजॉय कर रहे हैं, जहां उनके साथ यूलिया भी मौजूद हैं।















