
Aliganj, Etah : विधानसभा 103 में एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर आज नवीन तहसील सभागार में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में बीएलओ, लेखपाल, पर्यवेक्षक अधिकारीगण और मीडिया विभाग शामिल रहे।
एटा जिले के अलीगंज विधानसभा 103 में विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान की रफ्तार बहुत तेजी से चली है। बूथ लेवल अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्र भरवाकर इस प्रक्रिया को पूर्ण किया है। एसआईआर के कार्यों में एटा जिले में अलीगंज तहसील का नाम प्रथम स्थान पर है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर संतोष व्यक्त किया जा रहा है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, ताकि उनके मनोबल में वृद्धि हो और अन्य अधिकारी भी प्रोत्साहित हों।
एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि अलीगंज तहसील का एसआईआर कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज तहसील सभागार में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस भोज के आयोजन से क्षेत्र के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर में हर्ष व्याप्त है। सभी लोग इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार सतीश कुमार, आरके तथा क्षेत्र के सभी बीएलओ, लेखपाल, सुपरवाइजर और पर्यवेक्षक संतोष कुमार उपस्थित रहे।










