Jhansi : संतान न होने पर प्रताड़ना का आरोप, सर्राफा व्यापारी की पत्नी ने ससुराल पक्ष पर तेजाब डालने के लगाए गंभीर इल्जाम

Jhansi : जनपद के मोंठ कोतवाली में एक सर्राफा व्यापारी की पत्नी ने ससुराल पक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि संतान न होने के कारण उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अंततः उसे घर से निकाल दिया गया और कथित रूप से पानी मिला तेजाब डालकर उसके पैर झुलसा दिए गए।

शिकायत के अनुसार, रानी सोनी पुत्री श्याम सुंदर, निवासी ग्राम शाहजहांपुर की शादी 11 जुलाई 2013 को हिंदू रीति-रिवाज से मोंठ निवासी एक सर्राफा व्यापारी के साथ झांसी के मेहंदी बाग स्थित विवाह मंडप में हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के लगभग चार–पांच वर्ष बाद से ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

रानी सोनी का कहना है कि ससुर, चचिया ससुर, ननद, देवर और देवरानी उसे आए दिन परेशान करते थे। कभी उसे कमरे में बंद कर दिया जाता था तो कभी खाना नहीं दिया जाता था। पीड़िता के अनुसार, उसका पति भी ससुराल पक्ष के दबाव में उसका साथ नहीं दे पाता था।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 1 नवंबर 2025 को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दोपहर करीब दो बजे उसे घर से बाहर निकाल दिया। जब वह घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगी, तभी दो महिलाओं ने उसके ऊपर पानी मिला तेजाब डाल दिया, जिससे उसके पैरों और शरीर में तेज जलन होने लगी।

रानी सोनी का यह भी आरोप है कि घटना के बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसकी मदद नहीं की और कथित रूप से ससुराल पक्ष का ही साथ दिया। पीड़िता का कहना है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे वह भयभीत है।

पीड़िता ने बताया कि उसने तहसील समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 12 दिसंबर को वह अपने हक की बात रखने के लिए ससुराल की दुकान पर गई, जहां उसे और उसके मायके पक्ष को गोली मारने की धमकी दी गई। डर के कारण वह किसी तरह अपने मायके ग्राम शाहजहांपुर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।

अब पीड़िता ने कोतवाली मोंठ में प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि उसे ससुराल में रहने का अधिकार दिलाया जाए, वह पति के साथ रहना चाहती है। साथ ही उसकी तथा उसके मायके पक्ष की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें