भोपाल : जवाहर नवोदय विद्यालय से दो छात्र लापता, 12 दिसंबर की रात से कोई सुराग नहीं

भोपाल : भोपाल के जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़ से दो छात्र 12 दिसंबर की रात से लापता हो गए हैं। दोनों छात्र बैरसिया क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से परिजनों में गहरी चिंता है और वे स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।


परिजनों का कहना है कि नवोदय विद्यालय में कड़ी चौकसी रहती है, ऐसे में रात के समय बच्चों का बाहर निकलना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। परिजन स्कूल प्रशासन से स्पष्ट जवाब की मांग कर रहे हैं।मामले की जानकारी मिलते ही रातीबड़ थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस की टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई हैं और संभावित ठिकानों पर पूछताछ की जा रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।फिलहाल, बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और जल्द ही बच्चों को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें