
नई दिल्ली । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप में दिल्ली पुलिस की आती जा रही है। टेरर यूनिट-स्पेशल सेल के हवलदार के बाद जांच के लिहाज से बेहद अहम माने जाने वाली दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का एक एएसआई भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इस एसआई की तैनाती क्राइम ब्रांच की कोतवाली यूनिट में है। वह यमुनापार के एमएस पार्क इलाके में रहता है। अब उसके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों की जांच की जा रही है। इन सभी के टेस्ट कराए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इस संक्रमित एएसआई के किसी करीबी जानकार की पिछले दिनों मौत हो गई थी। उस शख्स के अंतिम संस्कार में यह एएसआई भी शामिल हुआ था। उस शख्स की मौत का कारण जब कोरोना निकला था तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई। इस दौरान क्राइम ब्रांच के इस एएसआई की भी जांच की गई तो वह भी कोरोना संक्रमित निकला। इसके बाद से ही क्राइम ब्रांच की कोतवाली यूनिट में हड़कंप मचा हुआ है। अब यहां जिन-जित लोगों के भी संपर्क में यह एएसआई आया होगा, उसकी जांच की तैयारी की जा रही है।
माना जा रहा है कि जांच के पहले भी इस यूनिट में तैनात लोगों को क्वारेंटाइन किया जा सकता है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस पर माथा पच्ची चल रही थी और यह पता लगाने का काम कर चल रहा था कि संक्रमित एएसआई कार्यालय में किन-किन लोगों के संपर्क में आया था।
करीब 80 लोगों की है यूनिट
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की कोतवाली यूनिट में करीब छोटे-बड़े करीब 80 पुलिसकर्मियों की टीम काम करती है। ऐसे में इन सभी की जांच की तैयारी की जा रही है। इस इसमें से उन लोगोंं को ही छोड़ा जा सकता है, जिनका इस एएसआई से संपर्क नहीं हुआ था।
उधर बुधवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 71 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया था। इन्हें दो होटलों में रखा गया है। दरअसल सेल के लोधी कालोनी इलाके में स्थित कार्यालय के कम्प्यूटर यूनिट में तैनात पुलिसकर्मी कोरेाना से संक्रमित हो गया था। इसके बाद एहतियातन उसके संपर्क में आने वाले तकरीबन कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस के 500 कर्मी क्वारेंटाइन
सेल के अलावा दिल्ली के विभिन्न इलाकों व यूनिटों में तैनात करीब 25 पुलिस कर्मियों में संक्रमण मिलने के बाद इनके संपर्क में आने वाले करीब 500 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। लगभग इतने ही लोगों के टेस्ट भी किए गए हैं।















