
शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में से एक हैं. दोनों साथ में जहां भी जाते हैं लोगों की नज़र उनपर ठहर ही जाती है. सोमवार को भी दोनों जब साथ में एक इवेंट में पहुंचे तो कुछ ऐसा हुआ, जिसने शाहरुख के लिए लोगों का प्यार और बढ़ा दिया.
किंग खान कितने अच्छे और केयरिंग पति हैं ये बात तो सभी जानते हैं, लेकिन सोमवार को इस इवेंट के दौरान इसकी एक झलक भी देखने को मिली. दरअसल इस वीडियो में शाहरुख पत्नी गौरी का गाउन संभालते दिख रहे हैं.
शाहरुख और गौरी इवेंट में साथ में एंट्री करते हैं. गौरी अपने गाउन को संभालते हुए शाहरुख से थोड़ा आगे बढ़ती हैं, तभी शाहरुख पीछे से उनका लंबा सा गाउन संभालते हैं ताकि पत्नी का गाउन गंदा ना हो जाए.
दोनों का ये वीडियो काफी लविंग है. इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर ये साबित हो गया कि शाहरुख वाकई काफी केयरिंग पति हैं.
View this post on Instagram
When the Queen arrives here is what KIng Khan does ❤❤❤❤
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Dec 9, 2019 at 9:16am PST















