
शहजाद अंसारी
बिजनौर। गौतस्करी और अवैध रूप से पशुओं को काटकर बेचने की मंडी बन चुके नगीना में नाकारा कोतवाल राजेश कुमार तिवारी के हवा हवाई दावों की धज्जियां उड़ाते हुए मीट माफियाओं ने अपने कारोबार को डंके की चोट पर चलाते हुए बुधवार की दोपहर बाग में लेजाकर बेखौफ होकर गाय काट दी। सूचना मिलने के बावजूद तस्करों से गठजोड रखने वाले कोतवाल राजेश तिवारी ने काफी देर तक सूचना दबाए रखी।
पुलिस देर से पहुंची जिस कारण तस्कर गौवध कर भाग गए।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कड़े निर्देशों के बावजूद नगीना थाना क्षेत्र अवैध मांस की मंडी में तब्दील हो चुका है नगीना कोतवाल राजेश कुमार तिवारी व इनके कुछ चहीते भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की सांठ गांठ से प्रतिबंधित पशुओं को काटकर बेचने का धंधा फल फूल रहा है। जबकि कोतवाल राजेश कुमार तिवारी अधिकारियों को गुमराह कर गौकशी के काले कारोबार पर पर्दा डालकर हर माह लाखो रुपए हजम कर रहे है।
कोतवाल राजेश तिवारी के हवा हवाई दावों के बीच बेखौफ पशु तस्करों ने बुधवार की दोपहर मोहल्ला नई बस्ती और पेट्रोल पंप के बीच बेखौफ होकर एक बाग में गाय काट दी। जबकि खबर यह भी पक्की है कि कोतवाल राजेश कुमार तिवारी को सूचना दी गई थी लेकिन कोतवाल ने काफी देर तक सूचना दबाए रखी तथा अधिकारियों को न बताकर दो पुलिसकर्मी प्राईवेट कपडों में घटना स्थल पर गौकशी करने वालों की सुरक्षा कर रहे थे लेकिन पुलिस के आलाधिकारियों तक सूचना पहुंचने के बाद नींद से जागी नगीना पुलिस सक्रिय हुई और एसएसआई जयवीर सिंह मान] कस्बा इंचार्ज अजय कुमार व लाल सराय चैकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर गाय के अवशेष व लगभग 60 किलो मांस बरामद किया। क्षेत्र में धड़ल्ले से दिन दहाडे चल रहे इस गौकशी के काले कारोबार की पुष्टि होने से तस्करों से गठजोड रखने वाले नाकारा कोतवाल राजेश कुमार तिवारी का चेहरा भी पूरी तरह बेनकाब हो गया है।










