बेटी के शादी-कार्ड पर कुछ ऐसा छपवाए पापा, पढ़ने वाले बोले- वाह भाई वाह !

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में कई तरह की शादियां होती हैं लेकिन सभी शादियों में एक चीज है जो समान होती है। जी हां हम बात कर रहे हैं शादी के कार्डों की जिसका महत्‍व शादियों में अहम होता है। वहीं आपने कई बार ये भी देखा होगा कि शादी के कार्ड पर संस्कृत में श्लोकों और लोकगीत लिखे होते हैं। ये हिंदुधर्म में एक रिवाज है जिसे आजतक सभी फॉलोव करते आए हैं।

लेकिन अब जमाना बदल गया है और अब हर किसी के सिर शादियों में कुछ अलग हटकर करने का जूनून सवार है। जिस वजह से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर, शादी के ड्रेस और तरीके में काफी बदलाव कर नए प्रयोग कर रहे हैं और आए दिन कुछ न कुछ नया देखने व सुनने को मिलता रहता है। ठीक इसी तरह हाल ही में पर यूपी में शादी के कार्ड को लेकर कुछ ऐसा किया गया है जो समाज के लिए एक नजीर बन गया।

वहीं इस बार जो शादी का कार्ड सामने आया वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। दरअसल इस कार्ड में कुछ अलग देखने को मिला जो शायद आजत‍क कभी नहीं देखा होगा। यही कारण था कि ये कार्ड अचानक से चर्चा का विषय बन चुका था। जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला यूपी के कन्‍नौज जिले का है।

दरअसल यहां एक पिता ने बेटी की शादी के कार्ड पर शादी की जरूरी जानकारी साझा करने के साथ एक सामाजिक संदेश भी लिखा है। बताया जा रहा है कि कन्नौज के तालग्राम के इस किसान पिता ने बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र सामाजिक संदेश लिखवाया है.. शराब पीना सख्त मना है। ऐसे में उनके इस कदम की चारों ओर प्रशंषा हो रही है। एक पिता के फर्ज के साथ इस किसान ने जो सामाजिक दायित्व निभाने की कोशिश की है उससे सभी लोग उसकी तारीफे कर रहे हैं .. इस तरह वो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के लिए बता दे कि जिस शख्स ने ये कार्ड छपवाया है, उनका नाम अवधेश चंद्र है, जो अमोलर का रहने वाला है।

अब तो आप समझ गए होंगे न आमतौर पर लोग कार्ड पर श्‍लोगन लिखवाते हैं लेकिन इस पिता ने ऐसा करके एक अनोखी मिसाल पेश की है। इससे कहीं न कहीं हमारे समाज में फैली कुरीतियों पर जरूर असर पड़ेगा वैसे तो कुरीतियों के खिलाफ बातें तो सभी करते हैं लेकिन उसका विरोध करने की हिम्मत कम ही लोग कर पाते हैं। लेकिन इस पिता ने ये हिम्‍मत दिखाई है।

जरा सोचिए अगर दुनिया का हर एक व्‍यक्ति ये सोच ले कि उसे समाज के लिए कुछ करना है तो वो अपनी इन्‍ही छोटे छोटे प्रयासों से समाज की कई सारी बुराईयों को खत्‍म करने में सरकार की अप्रत्‍यक्ष रूप से मदद कर सकता है। इस तरह से हमारे समाज में व्‍याप्‍त बेरोजगारी और क्राइम जैसी चीजें भी समाप्‍त हो जाएंगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस कार्ड को देखकर लोगों का यही मानना है कि ये लोगों की सोच बदलेगी, बल्कि शराब जैसी बे‍कार चीज पर भी रोकथाम लगेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें