
हाथरस। नेशनल हाईवे पर घना कोहरा होने पर तीन ट्रक आपस में टकरा गए। चालक, परिचालक सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस द्वारा राजगीरों की मदद से घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
कोतवाली हाथरस के क्षेत्र के अंतर्गत नगला सिगी आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर आज सुबह घना कोहरा होने के कारण अचानक तीन ट्रक टकरा गए। दुर्घटना के फलस्वरूप वाहनों में सवार चालक, परिचालक सहित कई लोग घायल हो गए। वहीं, मौके पर भीड़ लगना शुरू हो गई। भीड़ में मौजूद व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
यह भी पढ़े : यूपी में ‘जब वी मेट’ की प्रीत ने खाया जहर..! प्रेमी से शादी करने के लिए दिल्ली से रायबरेली पहुंची… फिर मिला धोखा













