यूपी में ‘जब वी मेट’ की प्रीत ने खाया जहर..! प्रेमी से शादी करने के लिए दिल्ली से रायबरेली पहुंची… फिर मिला धोखा

Raebareli : दिल्ली से एक युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंच गई। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मिलने का प्लान बनाया। जब युवती दिल्ली से रायबरेली पहुंची और अपने प्रेमी से मिली, तो दोनों एक-दूसरे को देखकर खुश हो गए।

प्रेमिका ने प्रेमी से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने जहर खा लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह मामला कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे का है, जहां करन वर्मा नामक युवक ने दिल्ली के पश्चिम विहार की रहने वाली मुस्लिम युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। प्रेमी ने युवती से शादी का वादा किया था, जिसके झांसे में आकर वह दिल्ली से रायबरेली पहुंची।

युवती करीब 500 किलोमीटर दूर पहुंची थी, जब उसने अपने प्रेमी से शादी की बात की तो उसने साफ इनकार कर दिया। इस बात से युवती का दिल टूट गया और उसने जहर खा लिया।

प्रेमिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर आतिफ ने बताया कि युवती ने जहर खाया है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती का बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, युवक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े : कल ‘मेसीमय’ होगी दिल्‍ली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा आयोजन, प्रशासन अलर्ट


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें