सिद्धार्थनगर : युवक पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के नौगढ़ डीह निवासी युवक नौशाद पर दबंगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नौशाद को गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित नौशाद के अनुसार, 10 दिसंबर को मामूली कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश को लेकर 11 दिसंबर की रात करीब 8 बजे सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम आवास कॉलोनी के पास दिलीप भर, बड़का, अख्तर, चंदन और रमजान ने उस पर अचानक हमला कर दिया।

नौशाद के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसकी जान बचाई। हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित का आरोप है कि उसने सदर थाने में नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप है कि मुख्य आरोपी दिलीप भर और उसके साथी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित नौशाद ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर तहरीर देकर अपनी जान की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े : कल ‘मेसीमय’ होगी दिल्‍ली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा आयोजन, प्रशासन अलर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें