
Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सभी ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत नगर क्षेत्र के बूथवार मैपिंग, ईएफ एवं एएसडी कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि सभी की मैपिंग 90 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए अर्ह मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भी भरवाया जाए। इसके अलावा, बीएलओ द्वारा बताए गए मृतकों के संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाए और उनका विशेष सत्यापन भी किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मैपिंग, डेथ और एएसडी पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी कार्य गंभीरता से, निर्धारित समय में पूर्ण किए जाएँ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।










