एसपी ने चलाई नगीना कोतवाल के चहीते लुटेरे पुलिसकर्मियों पर तबादला एक्सप्रैस

शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना कोतवाल राजेश कुमार तिवारी की शह पर उनके चहीते लुटेरे पुलिसकर्मियों द्वारा नगर की निर्दोष जनता पर जुल्म ढहाकर अवैध वसूली करने की खबरों का संज्ञान लेते हुए एसपी संजीव त्यागी ने कार्रवाही शुरु कर दी है। एसपी संजीव त्यागी ने तबादला एक्सप्रैस चलाते हुए पहली खैप ने कोतवाल राजेश तिवारी के खासमखास चर्चित सिपाही मानसिंह, सीमांत, चालक प्रवीण समेत कई सिपाहियों का टिकट काटा है। कोतवाल के चहीते लुटेरे पुलिसकर्मियों का तबादला हो जाने से नगीना की जनता ने राहत की सांस तो ली है लेकिन चर्चित सिपाहियों को संरक्षण देकर नगर में अवैध वसूली कराने वाले कोतवाल राजेश तिवारी के विरुद्ध कार्रवाही न होना लोगों के गले नहीं उतर रहा है।


मालूम हो कि नगीना कोतवाल राजेश कुमार तिवारी व इनके लुटेरे पुलिसकर्मियों ने नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर जांच दूसरे सर्किल जाने के बावजूद भी कई आरोपियों को बचाते हुए नगर की निर्दोष जनता पर जुल्म ढहाकर लाखो रुपए की अवैध वसूली की थी उस समय नगीना पुलिस के कारनामों से पुलिस विभाग की खूब फजीहत हुई थी जबकि इस समय कोतवाल राजेश कुमार तिवारी के रहमोकरम पर नगीना गौकशी व अवैध मीट की मंडी बन गया है। फिलहाल एसपी संजीव त्यागी ने संदेश देते हुए कोतवाल के खासमखास चालक प्रवीण समेत चर्चित सिपाहियों मानसिंह, सीमांत आदि का नगीना से तबादला कर दिया है। जनता के लिए सिरदर्द बने इन घूसखोर पुलिसकर्मियों के तबादले से नगर की जनता ने जहां राहत की सांस ली है वहीं चर्चित सिपाहियों को संरक्षण देकर नगर में अवैध वसूली कराने वाले कोतवाल राजेश तिवारी दरियादिली दिखाकर उनके विरुद्ध कार्रवाही न होना लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें