
Noorpur, Bijnor : सोशल मीडिया चला रहे एक युवक के खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए 72 हजार रुपये उड़ा लिए गए।
कस्बे के मोहल्ला हज़रत नगर निवासी युवक मेहताब अंसारी धामपुर चौक पर सैलून चलाता है। सोशल मीडिया पर फेसबुक चलाते समय उसके मोबाइल पर एक फिल्म का लिंक आया। उक्त फिल्म के लिंक को खोलते ही उसका मोबाइल फोन हैंग हो गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, उसके बैंक खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए 72 हजार रुपये निकाल लिए गए।
कुछ समय बाद जब उसका मोबाइल फोन ठीक हुआ तो उसने अपना बैंक खाता चेक किया। यह देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है।
युवक ने घटना के संबंध में 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसने थाने स्थित साइबर सेल से संपर्क किया, जहां बताया गया कि साइबर फ्रॉड द्वारा ठगी गई रकम जिस खाते में डाली गई थी, उसे फ्रीज कर दिया गया है। उक्त खाते में 68 हजार रुपये मौजूद हैं।










