
Moradabad : कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम मंडल लाइन स्थित कबीर नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 23 वर्षीय नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। जैसे ही इस घटना की खबर इलाके में फैली, पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतका की पहचान सबीना उमर 23 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सबीना मूल रूप से थाना डिलारी क्षेत्र के तहसील ठाकुरद्वारा अंतर्गत मुस्तफापुर गांव की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार, सबीना की शादी महज कुछ महीने पहले, 18 जून 2025 को, आसिफ नाम के युवक से हुई थी। आसिफ थाना कटघर क्षेत्र के रामपुर दौराहा स्थित बरवाला का निवासी बताया जा रहा है। शादी के बाद से ही सबीना अपने ससुराल में रह रही थी।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से कई अहम साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन साथ ही यह भी खंगाला जा रहा है कि कहीं यह मामला दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या मानसिक प्रताड़ना से तो जुड़ा नहीं है। मृतका के मायके पक्ष से भी संपर्क किया जा रहा है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शादी के बाद सबीना का वैवाहिक जीवन कैसा चल रहा था और क्या वह किसी तरह के दबाव या प्रताड़ना से गुजर रही थी। घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या के पीछे असली वजह क्या है और इसमें किसी की भूमिका तो नहीं है। हिरासत में लिए गए लोगों से मोबाइल फोन कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं को लेकर भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर अभी तक किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
वहीं, इस घटना के बाद से मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के ससुर और नंदोई ने मिलकर सबीना को मौत के घाट उतारा। बताया जा रहा है कि यह विवाद खाता खुलवाने और पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ। परिजनों ने ससुर और नंदोई पर हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि ससुर पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।










