लॉकडाउन के बीच बड़ा हादसा : लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरायी कार, दरोगा की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार देर रात एक कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे में एक दरोगा की मौत हो गयी। मृतक दरोगा आगरा में कोतवाली पाय चौकी के इंचार्ज थे और वह किसी मामले की विवेचना के लिये फिरोजाबाद आ रहे थे।

थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव दतावली के समीप बुधवार की देर रात एक कार अचानक डिवाइटर से टकराकर पलट गयी। इस हादसे की जानकारी हाते ही यूपीडा के कर्मचारी व थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार में सवार दरोगा को जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक दरोगा विजय सिंह जनपद आगरा में कोतवाली पाय चौकी के इंचार्ज थे। वह आगरा में काफी समय से तैनात थे तथा कन्नौज के नंदपुर गांव के रहने वाले बताये गये हैं। वह कोतवाली थाने में दर्ज किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। इसी प्रकरण में एक अन्य वांछित की गिरफ्तारी के सिलसिले में कार से फिरोजाबाद आ रहे थे। वह कार को खुद ड्राइव कर रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कार के सामने कोई जानवर आ जाने से कार डिवाइडर से टकराई है। थाना मटसेना पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों व आलाधिकारियों को अवगत कराया है।

थाना प्रभारी मटसेना ने बताया कि कार के डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में दरोगा विजय सिंह की मृत्यु हुई है। वह किसी विवेचना के कार्य से कार द्वारा फिरोजाबाद आ रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें