
New Delhi : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान) के साथ समझौता किया। यह समझौता नई दिल्ली में एमएनआरई मुख्यालय में हुआ। इस महत्वपूर्ण सहयोग के तहत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय ड्राइविंग और जलवायु परिस्थितियों में प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए अपना हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वाहन, टोयोटा मिराई राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान को सौंपा है।
एमओयू के तहत राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान मिराई का प्रमुख परिचालन मापदंडों पर विस्तृत मूल्यांकन करेगा, जिसमें ईंधन दक्षता, वास्तविक दुनिया की रेंज, चलने की क्षमता, ईंधन भरने का व्यवहार, विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन, सर्दियों की परिचालन स्थितियां और संपूर्ण पर्यावरणीय लचीलापन शामिल है।
इस अवसर पर केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव अब योजना से वास्तविक कार्यान्वयन की ओर बढ़ रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बीच यह समझौता ज्ञापन। साथ ही परीक्षण के लिए हाइड्रोजन फ्यूल-सेल वाहन को सौंपना, हमारे नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। घरेलू क्षमता निर्माण और ऊर्जा स्वतंत्रता तथा कार्बन तटस्थता के करीब पहुंचने के लिए ये भागीदारियां आवश्यक है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर सुदीप दलवी ने कहा कि भारत के अलग-अलग मौसम और सड़कों पर टोयोटा मिराई की असली जांच से हमें यह जानने में मदद मिलेगी कि हाइड्रोजन भविष्य में यातायात का एक बड़ा साधन बन सकता है या नहीं। इस साझेदारी से पता चलता है कि हम नई तकनीक लाने और भारत के ऊर्जा लक्ष्यों तथा स्वच्छ परिवहन को बेहतर बनाने में पूरी तरह से योगदान देने के लिए तैयार हैं। हम नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने इस ज़रूरी अध्ययन में हमारा साथ दिया। उनका सहयोग भारत को ‘नेट-ज़ीरो’ लक्ष्य की ओर बढ़ने में मजबूत बनाएगा।
इस अवसर पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, सचिव संतोष कुमार सारंगी, नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के मिशन डायरेक्टर अभय बाकरे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद रिहान पर मौजूद थे। इसके अलावा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अधिकारी जिसमें विक्रम गुलाटी, कंट्री हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट अफेयर्स और गवर्नेंस, तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकारी भी उपस्थित थे।














