Sitapur : गुलजार शाह मेले की जमीन टैक्सी स्टैंड के लिए प्रशासन ने किया कब्जे में, अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू

Sitapur : गुलजार शाह मेले के प्रांगण में स्थित वह भूमि, जहाँ वर्षों से जानवरों का बाजार लगता आया है, प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी और चिंता का माहौल देखा जा रहा है। लंबे समय से इस भूमि पर दुकानें चलाने वाले कई दुकानदारों को प्रशासन ने स्थान खाली करने के लिए कुछ समय की मोहलत दी है। अधिकारियों ने इस कदम को पूरी तरह विधिक प्रक्रिया के तहत बताया है।

नायब तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम जलालपुर स्थित गाटा संख्या 1294 और 1451 की पैमाइश कराकर भूमि को नगर पालिका बिसवां को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व अभिलेखों के आधार पर की गई है।

वहीं ईओ नगर पालिका परिषद बिसवां नीलम चौधरी ने बताया कि जलालपुर के गाटा संख्या 1294 और 1451 को तहसील प्रशासन से नगर पालिका को हस्तांतरित कर दिया गया है। नगर पालिका ने इस भूमि पर टैक्सी स्टैंड विकसित करने का प्रस्ताव रखा है, जिससे नगर में यातायात व्यवस्था मजबूत होगी और आम लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि पर मौजूद अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई पहले से ही चल रही है। जल्द ही सभी अवैध निर्माण हटाकर भूमि को प्रस्तावित योजना के अनुसार विकसित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

प्रशासन की इस कार्रवाई से जहाँ शहर के विकास की संभावनाएँ बढ़ी हैं, वहीं कब्जाधारियों और दुकानदारों की चिंता भी बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें