
Nahtaur, Bijnor : शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर इकाई तहसील धामपुर, जनपद बिजनौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार को उनके कैम्प कार्यालय पर संगठन के तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने हेतु निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी शासनादेश को संशोधित कर, सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने के आदेश निर्गत कराने की मांग की गई।
साथ ही पत्र में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठक आयोजित करने, मंडल स्तर पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता तथा तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन करने का आग्रह किया गया। इसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।
इसके अतिरिक्त, ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा, प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में शामिल करना, लखनऊ में संगठन के लिए दारुलसफा में नि:शुल्क कार्यालय भवन उपलब्ध कराना, समस्याओं के अध्ययन एवं समाधान हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन, और पत्रकारिता के दायित्व निभाते समय विवाद उत्पन्न होने पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर आदेश निर्गत कराने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान (धामपुर), संजय शर्मा, रवि गांधी, परवेज दानिश, डॉ. अशोक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।










