
Rupaidiha, Bahraich : शिक्षु आईपीएस अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा का स्थल निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन और जांच प्रक्रिया को समझने के लिए प्रशिक्षुओं ने रुपईडीहा बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी अधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते हुए विभिन्न प्वाइंट्स का जायजा लिया।
एडिशनल एसपी बहराइच के अनुसार कुल 23 प्रशिक्षु अधिकारी इस निरीक्षण दौरे में शामिल रहे। टीम को सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता, आव्रजन प्रक्रिया, भौगोलिक स्थिति और दोनों देशों के बीच होने वाले आवागमन की निगरानी संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सीमा पर तैनात बलों से भी संवाद किया और सुरक्षा चुनौतियों तथा उनके समाधानों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
एडिशनल एसपी ने यह भी बताया कि ऐसे फील्ड विज़िट प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सुरक्षा प्रबंधन समझने में अत्यंत लाभकारी होते हैं और सीमा क्षेत्रों की गतिविधियों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं।
निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी बहराइच दुर्गा प्रसाद तिवारी, थानाध्यक्ष रुपईडीहा रमेश सिंह रावत, एसएसबी डिप्टी कमांडेंट रमन, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक, वीओपी प्रभारी कुमार ऋतुराज तथा अन्य पुलिस और एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।










