Shahjahanpur : 37 साल से फरार आरोपी राजेश उर्फ राजू गिरफ्तार

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी एसओजी/स्वॉट टीम के नेतृत्व में गठित टीम ने 37 वर्षों से फरार चल रहे वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

1986 से फरार चल रहा था आरोपी

23 अगस्त 1986 को मोहल्ला पक्का कटरा शाहजहांपुर में गंगाधीन (मुनीम) और ओमप्रकाश रस्तोगी अपनी सुनार की दुकान के लिए रिक्शा से जा रहे थे। सुनारी कार्य हेतु उनके साथ तेज़ाब भी था। रास्ते में पूर्व सम्पत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर राजेश उर्फ राजू पुत्र धनीराम से कहासुनी हो गई। हाथापाई के दौरान अभियुक्त ने उनके हाथ में रखा तेज़ाब गंगाधीन और ओमप्रकाश पर फेंक दिया, जिसमें ओमप्रकाश गंभीर रूप से झुलस गया और गंगाधीन को भी जलन आई।

संजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश की तहरीर पर थाना तिलहर में 28 अगस्त 1986 को धारा 326/307 IPC के तहत राजेश उर्फ राजू पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। न्यायालय ASJ-III शाहजहांपुर ने 30 मई 1988 को धारा 326 IPC में आजीवन कारावास एवं धारा 307 IPC में 7 वर्ष की सजा सुनाई। अभियुक्त ने उच्च न्यायालय में अपील कर जमानत प्राप्त की और 1988 से लगभग 37 वर्षों तक फरार रहा। वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा, पहले गोला, लखीमपुर खीरी में किराए पर रहा, तत्पश्चात मोहल्ला कपूरथला में अपना मकान बनाकर रहने लगा। बाद में विभिन्न राज्यों के धार्मिक स्थलों पर 2–4 माह रुककर छिपकर रहता रहा और अंततः गायत्री शक्ति पीठ, ककरौआ, जिला शिवपुरी (म.प्र.) में परिव्राजक/बाबा के वेश में छिपा हुआ था।

गिरफ्तारी

अभियुक्त को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी एसओजी/स्वॉट टीम के नेतृत्व में संयुक्त एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को गायत्री शक्ति पीठ, ककरौआ, जिला शिवपुरी (म.प्र.) से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से दो आधार कार्ड बरामद हुए, जिनमें अलग-अलग पते दर्ज थे: मोहल्ला कपूरथला, लखीमपुर खीरी और रामपार्क, निकट हनुमान मंदिर, लोनी गाज़ियाबाद।

अभियुक्त की पहचान स्थानीय व्यक्तियों और उसके पुत्र कृष्ण मोहन उर्फ अनुज द्वारा फोटो के माध्यम से की गई। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में कोई कुर्की या इनाम घोषित नहीं था। उसे उच्च न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर विधि अनुसार गिरफ्तार किया गया और न्यायालय सीजेएम शाहजहांपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें