
Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने विकास भवन सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर सख्त रुख अपनाया। प्रदर्शन से असंतुष्ट डीएम ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध ‘कठोर कार्यवाही’ की जाएगी।
डीएम के निशाने पर धीमी रैंकिंग
डीएम ने विशेष रूप से खराब रैंकिंग वाली योजनाओं पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। निशाने पर फैमिली आईडी बनाने की प्रगति थी, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और लक्ष्य के अनुसार काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई समस्या हो तो संबंधित अधिकारी को तत्काल अवगत कराएं, ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न हो।
डीएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), छात्रवृत्ति योजनाओं, और सेतुओं के निर्माण सहित अन्य योजनाओं में भी तत्काल सुधार हेतु कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने छात्रवृत्तियों से संबंधित सभी प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
शुद्धता और समय सीमा अनिवार्य
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर स्वयं निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि वांछित डेटा पूरी शुद्धता के साथ और समय से भरा जाना चाहिए, और सभी लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा, डीएम ने कमालपुर चीनी मिल के शीघ्र संचालन हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।










