पश्चिमी दिल्ली में निगम टीम ने अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माणों पर अभियान किया तेज

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की पश्चिमी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के नेतृत्व में निगम टीम द्वारा अवैध कारखानों और अतिक्रमण के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शहर को प्रदूषण से बचाया जा सकें, साथ ही सड़को को अतिक्रमण की समस्याओं से निजात दिलाई जा रही है।
बता दें कि निगम टीम द्वारा सब्ज़ी मंडी, जनकपुरी वार्ड संख्या 100 (फतेह नगर) में अस्थायी अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण कार्यो को ध्वस्तीकरण करने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस, लाइसेंसिंग शाखा, मेंटेनेंस विभाग, डीईएमएस विभाग और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीमों द्वारा कार्यवाई को पूरा किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य अभियान द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के समीप अनेकों स्थानों पर चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 105 टिन शेड, सेमी-पक्का शेड, 35 लोहे के खंभे, 25 धातु एवं लकड़ी की अलमारियाँ, जो सार्वजनिक मार्ग पर बनाई गई थीं। विभिन्न स्थायी अतिक्रमणों को लगभग 75 दुकानों और आसपास की सार्वजनिक भूमि से हटाया किया गया। साथ ही बाजार से कुल 55 सामानों को जब्त किया गया है।


निगम टीम द्वारा लगभग 2000 मीटर के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के निदेश पर टीम की मद्द से सार्वजनिक भूमि और सड़कों पर नियमित अतिक्रमण करने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की प्रतिबद्धता दोहराई गई है। टीम ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने और उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें