Firozabad : खेत पर जा रहे किसान की कार से टक्कर, मौके पर हुई मौत

Tundla, Firozabad : खेत पर जा रहे एक किसान को तेज रफ्तार से सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। इसके बाद मृतक किसान के भाई ने कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी निर्भय निवासी 45 वर्षीय दिनेश कुमार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने खेत पर जा रहे थे। तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें कोटकी माइनर बंवा के निकट टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। साथ ही कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। दिनेश सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर थे। मृतक अपने पीछे पत्नी वीना, बेटी काव्या 16 और राधिका 7 को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

मृतक के भाई उमेश चंद्र ने कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अमित तोमर का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें