Rajasthan Crime : झुंझुनूं में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव

झुंझुनूं  : झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के खिरोड़ गांव में शुक्रवार सुबह पुरानी जमीनी रंजिश एक बार फिर खूनी संघर्ष में बदल गई। कैमरी की ढाणी में हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के घर पर अचानक हमला होने के बाद दोनों पक्षों के बीच जोरदार फायरिंग हुई।

करीबी साथी सुनील सुंडा की मौके पर मौत
हमलावरों ने नवलगढ़ की ढाका की ढाणी निवासी सुनील सुंडा को सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि वह हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा का करीबी सहयोगी था और पुरानी दुश्मनी के चलते निशाना बनाया गया।

विपक्षी गैंग का गोलू स्वामी भी ढेर
फायरिंग में दूसरी गैंग के पलसाना निवासी गोलू स्वामी भी गंभीर रूप से घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। झड़प में दोनों गुटों से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

दो घायल, सीकर रेफर; हमलावर पक्ष के लोग भी जख्मी
गैंगवार में दो अन्य युवक घायल हुए हैं। नवलगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सीकर रेफर किया गया। घायलों में हमलावर पक्ष के राजू और पिंटू भी शामिल हैं।

तीन आरोपी हिरासत में, भारी पुलिस बल तैनात
सूचना मिलते ही नवलगढ़ और गोठड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के तीन लोगों को हिरासत में लिया। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने स्वयं घटना की मॉनिटरिंग की, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नवलगढ़ डिप्टी भी मौके पर रहे। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।

एसपी का बयान: जल्द होगा खुलासा
एसपी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही वारदात का पूरा खुलासा कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें