
Moradabad : कोतवाली थाना क्षेत्र के बिस्मिल्लाह शादी हॉल में बीती रात खौफनाक बवाल हो गया। एक शांतिपूर्ण शादी समारोह पलभर में रणभूमि में बदल गया, जब अचानक दबंगों का एक समूह हॉल में घुस आया और देखते ही देखते दर्जनभर से अधिक लोग आपस में भिड़ गए। कुर्सियाँ, मेजें और हॉल का सारा सामान हथियार बन गया तथा कुछ ही सेकंड में शादी की खुशियाँ चीख-पुकार में बदल गईं।
घटना का पूरा वीडियो किसी मेहमान ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो गुट एक-दूसरे पर कुर्सियाँ फेंकते हुए बेकाबू हो चुके हैं। कई लोग बचने के लिए हॉल के कोनों में छिपते दिख रहे हैं, जबकि महिलाएँ और बच्चे डर के मारे बाहर की ओर भागते नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन दबंगों का गुस्सा इतना भड़क चुका था कि वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे।
मारपीट की वजह बनी पहेली
घटना किस वजह से शुरू हुई, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हॉल प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार विवाद किसी छोटी-सी कहासुनी से शुरू हुआ था, जो कुछ ही मिनटों में बड़े बवाल में बदल गया। बताया जा रहा है कि मारपीट में शामिल युवक मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।
पुलिस का बयान: वीडियो की गहराई से जांच जारी
वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। सदर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो संज्ञान में आया है और उसके आधार पर जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस ने कहा कि मिले हुए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










