Moradabad : नाले में मिला इंटर कॉलेज क्लर्क का शव, इलाके में मची सनसनी

Moradabad : पाबकबड़ा थाना क्षेत्र के बल्देव कन्या इंटर कॉलेज में तैनात क्लर्क सत्यप्रकाश का शव नया मुरादाबाद स्थित एक नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। नया मुरादाबाद सेक्टर-13 के निवासी सत्यप्रकाश दोपहर में घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। फोन न उठने पर पत्नी कुसुमलता ने परिजनों को जानकारी दी। सुबह रिश्तेदारों और आसपास खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।

इसी दौरान राहगीरों ने नाले में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसके बाद परिजनों ने सत्यप्रकाश की पहचान की। परिवार के अनुसार, सत्यप्रकाश शराब के आदी थे और कई बार घर से निकलने के बाद कई दिनों तक वापस नहीं लौटते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें