नूरपुर में एक दिवसीय शिक्षक गोष्ठी, बच्चों को शिक्षा में मित्रता भाव पर दिया जोर

नूरपुर , बिजनौर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मुरादाबाद शिक्षा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय शिक्षक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन धर्मवीर डिग्री कॉलेज नूरपुर में किया गया। जिसमें उत्तर क्षेत्र के शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रभारी प्रोफेसर जगराम सिंह ने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान करते समय सर्वप्रथम मित्रता भाव का होना अति आवश्यक है संस्कृति हमें मूल्य, विश्वास जीवन शैली सिखाती है जबकि शिक्षा सर्वांगीण विकास के समय का निर्माण करती हैं व चरित्र निर्माण होता है शिक्षा प्रदान करते नूरपुर , बिजनौर । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मुरादाबाद शिक्षा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय शिक्षक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन धर्मवीर डिग्री कॉलेज नूरपुर में किया गया ।जिसमें उत्तर क्षेत्र के शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रभारी प्रोफेसर जगराम सिंह ने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान करते समय सर्वप्रथम मित्रता भाव का होना अति आवश्यक है संस्कृति हमें मूल्य, विश्वास जीवन शैली सिखाती है जबकि शिक्षा सर्वांगीण विकास के समय का निर्माण करती हैं व चरित्र निर्माण होता है शिक्षा प्रदान करते समय सदाचार अनुशासन का पाठ, करुणा का पाठ, मधुर संवाद बच्चों की भावना को समझना तथा कभी भी तानाशाही नहीं बनना सत्य ईमानदारी, श्रद्धा विनम्रता सरलता मेहनत आत्म नियंत्रण आदर्श व्यक्तिव का होना अति आवश्यक है हम सभी को प्रतिदिन एकांत में रहकर आत्म निरीक्षण जरूर करें जहां कमी हो सुधार अवश्य करें इस अवसर पर सत्यवीर गुप्ता, कोमल सिंह यादव, पुरन सिंह ,सोमवीर ,दिनेश चौहान लोकेंद्र चौधरी समेत क्षेत्र के अनेक स्कूलों से शिक्षक प्रधानाचार्य प्रबंधकों ने भाग लिया संचालन मनोज कुमार ने किया।समय सदाचार अनुशासन का पाठ, करुणा का पाठ, मधुर संवाद बच्चों की भावना को समझना तथा कभी भी तानाशाही नहीं बनना सत्य ईमानदारी, श्रद्धा विनम्रता सरलता मेहनत आत्म नियंत्रण आदर्श व्यक्तिव का होना अति आवश्यक है हम सभी को प्रतिदिन एकांत में रहकर आत्म निरीक्षण जरूर करें जहां कमी हो सुधार अवश्य करें इस अवसर पर सत्यवीर गुप्ता, कोमल सिंह यादव, पुरन सिंह ,सोमवीर ,दिनेश चौहान लोकेंद्र चौधरी समेत क्षेत्र के अनेक स्कूलों से शिक्षक प्रधानाचार्य प्रबंधकों ने भाग लिया संचालन मनोज कुमार ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें