Sultanpur : महायतपुर में खोदीं कब्रें, गांव में तनाव; आरोपी दबंगों पर कार्रवाई की मांग तेज

Sultanpur : देहात कोतवाली क्षेत्र के महायतपुर गांव में गुरुवार को हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, रात के अंधेरे में अराजक तत्वों ने कब्रिस्तान में दफन दलित समाज के बुजुर्गों की कई कच्ची और पक्की कब्रें खोद डालीं। सुबह जब लोग पहुंचे तो कब्रों को उखड़ा देखकर गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि पड़ोसी गांव के दबंग कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में इस अमानवीय हरकत को अंजाम दे रहे हैं। कई दशक पुरानी कब्रें तक नहीं छोड़ी गईं, जिससे सामाजिक तनाव और आक्रोश तेजी से फैल गया। दलित समाज के लोगों ने इस कृत्य को इंसानियत के खिलाफ बताते हुए कहा कि मृतकों की कब्रें खोदना असहनीय अपमान है और यह गंभीर अपराध है।

सूचना मिलते ही देहात कोतवाल धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना से क्षुब्ध ग्रामीण देहात कोतवाली में इकट्ठा होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना ने न सिर्फ महायतपुर बल्कि आसपास के गांवों में भी रोष की लहर पैदा कर दी है, और ग्रामीण न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने का दावा कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें