Sitapur : 25 बच्चों से भरी स्कूल बस से अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर, एक बच्ची और टीचर घायल

Machrehta, Sitapur : खैराबाद–मछरेहटा मार्ग पर आज सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जिसने 25 स्कूली बच्चों की जान सांसत में डाल दी। मछरेहटा से आरजेजे एजुकेशनल प्वाइंट स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस को खैराबाद की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना मछरेहटा–खैराबाद मार्ग पर बीहट बीरम और आदिलपुर गांव के बीच हुई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। बस में उस वक्त 25 मासूम बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी गंभीर थी कि स्कूल बस के भीतर हड़कंप मच गया।

इस हादसे में गनीमत यह रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। मात्र एक नौ वर्षीय छात्रा, शगुन रस्तोगी (पुत्री मनोज रस्तोगी, निवासी मछरेहटा) को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गए। बस में मौजूद दो टीचर 30 वर्षीय प्रीति मिश्रा और 25 वर्षीय अभय मिश्रा (निवासी राठौरपुर) को भी हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी मछरेहटा में चल रहा है।

ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही पर सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह टक्कर ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई, जिसने अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मारी। यह घटना एक बार फिर स्कूली वाहनों की सुरक्षा और सड़क पर दौड़ते बेलगाम भारी वाहनों पर सवाल खड़े करती है।

प्रभारी निरीक्षक मछरेहटा प्रभात गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। विद्यालय के ही एक अध्यापक और एक अध्यापिका को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें