Sitapur : कोहरे का कहर सीमेंट ट्रॉली से टक्कर, छात्र की दर्दनाक मौत

Naimisharanya, Sitapur : जिले में बढ़ते कोहरे के साथ लापरवाही का ‘कहर’ भी शुरू हो गया है। आज सुबह नैमिषारण्य–कल्ली मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में 19 वर्षीय छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे का सबसे बड़ा कारण सड़क पर बिना रिफ्लेक्टर चल रही सीमेंट से लदी ट्रॉली की घोर लापरवाही बताई जा रही है।

कोचिंग जा रहे थे, काल ने घेरा
थाना क्षेत्र के हरसानी गांव निवासी 19 वर्षीय अनुज अपने साथी मड़ारी गांव निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु के साथ बाइक से मिश्रिख मार्ग पर अटवा में कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। सुबह विजिबिलिटी बेहद कम थी। जैसे ही वे नैमिषारण्य–कल्ली मार्ग पर मनिकापुर भट्ठा के पास पहुंचे, उनकी बाइक आगे चल रही सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को तुरंत जिला चिकित्सालय सीतापुर रेफर किया गया है।

हादसे की ‘खौफनाक’ वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा महज एक लापरवाही का नतीजा था। सीमेंट से लदी ट्रॉली न केवल तिरपाल से ढकी हुई थी, बल्कि कोहरे में उसे पीछे से दिखाने वाला लाल रिफ्लेक्टर तक नहीं लगा था। कोहरे की चादर में ट्रैक्टर-ट्रॉली किसी ‘यमदूत’ की तरह छिपी हुई थी, जिसकी वजह से पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक उसे अंधेरे और धुंध में देख नहीं पाई।

ट्रॉलियां बन रहीं मौत की बड़ी वजह
विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी मिलों का सीजन शुरू होते ही सड़कों पर लोडेड ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की संख्या बेतहाशा बढ़ जाती है। ये भारी वाहन अक्सर बिना रिफ्लेक्टर के चलते हैं, जिससे विजिबिलिटी कम होने पर ये किसी चलते-फिरते खतरे से कम नहीं होते। एक युवा छात्र के सपने रिफ्लेक्टर न होने की भेंट चढ़ गए।

थाना प्रभारी का ‘जांच का आश्वासन’
थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अभियान चलाकर ट्रॉलियों और ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगवाने का कार्य किया जाएगा। सवाल यह है कि ऐसे अभियान हादसा होने के बाद ही क्यों शुरू होते हैं?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें