Sitapur : कस्तूरबा विद्यालय में 8 बच्चियां बीमार, DM का देर रात अस्पताल दौरा; 24 घंटे में रिपोर्ट तलब

Sitapur : शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रेउसा में बड़ा स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है। विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की आशंका के चलते 8 बच्चियों के अचानक बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने तत्काल एक्शन लिया है।

डीएम ने देर रात लिया मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. देर रात जिला चिकित्सालय सीतापुर पहुंचे और वहां भर्ती बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए तुरंत मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.पी. सिंह और डॉक्टर सोनाली विश्वास को सदस्य बनाया गया है। डीएम ने कड़े निर्देश दिए हैं कि यह जांच समिति स्थलीय और अभिलेखीय जांच करके 24 घंटे के भीतर अपनी स्पष्ट जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। यह सख्त निर्देश बताता है कि जिलाधिकारी मिड-डे मील की गुणवत्ता और लापरवाही के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।

7 बच्चियां रेफर, अस्पताल में इलाज जारी
बीमार हुई 8 बच्चियों में से 1 का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में कराया गया, जबकि 7 बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सीतापुर रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ये 7 बच्चियां 11 और 12 दिसंबर की मध्यरात्रि लगभग 12:05 बजे संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग के केस में भर्ती हुई थीं। इनमें से 5 बच्चियों का इलाज जिला चिकित्सालय सीतापुर में चल रहा है और उनका स्वास्थ्य अब ठीक है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव सभी बच्चों का उपचार कर रहे हैं और स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है। हालांकि, दो बच्चियों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ के उच्च केंद्र रेफर किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें