
Hathras : पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को परेड का भव्य निरीक्षण कर सलामी ली तथा परेड के अनुशासन, प्रशिक्षण और टर्नआउट का विस्तृत मूल्यांकन किया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई, टोलीवार ड्रिल कराई और सभी कर्मियों को साफ–सुथरी वर्दी एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।
रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल ही उनके भविष्य की मजबूत नींव है, इसलिए समयबद्धता, व्यवहार में शालीनता, फिटनेस और दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
एसपी ने डॉग स्क्वाड, ड्रोन कैमरा तथा अन्य तकनीकी इकाइयों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। इसके पश्चात आदेश कक्ष में रिकॉर्ड, रजिस्टर और निरीक्षण पुस्तिकाओं की गहन जांच भी की गई।
जहाँ पुलिसिंग में अनुशासन, प्रशिक्षण और प्रोफेशनलिज़्म सर्वोपरि है।










